व्हाट्सएप की ये ट्रिक स्टूडेंट के लिए बढे काम की होने वाली है. व्हाट्सएप पर किसी भी सवाल का फोटो उपलोड कर दें. आपको इस सवाल का जबाव तुरंत ही हाथों हाथ मिल जायेगा.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर नीचे दिए गए नंबर को किसी भी नाम से सेव कर लें.
8400400400
अब आप व्हाट्सएप खोलें और उस नंबर के चैट बॉक्स पर जाएँ.
आप जिस भी question का answer पाना चाहते हैं उसको कॉपी में लिख लें.
इसके बाद आप चैट बॉक्स में बने कैमरे के आइकॉन को क्लिक करके उस फोटो को क्लिक करके उपलोड कर दें.
कुछ देर इन्तजार करें आपको एक विडियो का लिंक मिल जायेगा. उसको क्लिक करके आप अपने सवाल का जवाब विडियो के रूप में पा जायेंगे.
विडियो टुटोरिअल के साथ आपको टेक्स में भी उसका जवाब लिखा हुआ मिल जायेगा. है न मजेदार ट्रिक इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वो भी अपने ज्ञान बढ़ा सकें.