भाई, आजकल ऐसी वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं और तुम भी ऐसी वीडियो सिर्फ दो AI Tool का यूज़ करके आसानी से बना सकते हो।
इन दोनों ai टूल्स का नाम है.
(1) leonardo.ai
(2) hailuoai.video
ये दोनों ai टूल्स अभी बिलकुल फ्री हैं आप आसानी से इसे फ्री में यूज़ करके ऊपर दिखाई गयी विडियो बना सकते हो.
AI इमेज जनरेटर प्रॉम्ट
मैं तुम्हें एक प्रॉम्ट दे रहा हूँ। इस प्रोम्ट को आप leonardo.ai में जाकर पेस्ट कर दें. और इमेज genarate करें.
“A surreal and humorous scene viewed through an airplane window, showing a cow standing on the wing of a flying airplane. The cow is positioned confidently as if balancing effortlessly, with a backdrop of a bright blue sky filled with fluffy white clouds. The airplane’s metallic wing reflects light, creating a realistic shine. The perspective includes the curved edges of the airplane window, giving an authentic passenger view.”
इस प्रोम्ट के द्वारा आपको नीचे दिए गए इमेज की तरह ai इमेज बनकर तैयार हो जायेंगी.
इसके बाद आप उन इमेजस को डाउंलोड कर लेना है और आपको hailuoai.video वेबसाइट पर जाना है.
इस वेबसाइट में लॉग इन हो जाना है और image to video के आप्शन को सेलेक्ट करके उन ai इमेज को अपलोड कर देना है.
उसके बाद आपको ऊपर दिए गए सेम प्रॉम्ट को पेस्ट कर देना है. अब आप create बटन पर क्लिक कर देना है. ये कुछ ही सेकण्ड्स में आपकी इमेज को वीडियो में कॉनवर्ट कर देगा।
अब आप बने हुए ai विडियो को youtube shorts या instagram reels में उपलोड कर दें. इस तरह की विडियो बनाकर आप लगातार उपलोड करते रहे आपका भी विडियो वायरल हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें