Samsung Mobile Android 14 Update List

आपको बता दें की एंड्राइड ने नए धमाकेदार फीचर्स के साथ एंड्राइड 14 वर्शन को लॉन्च कर दिया है.

Samsung Mobile Android 14 Update List

इस वर्शन में यूजर्स को काफी सारी अच्छी-अच्छी सुविधाओं के साथ बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलता है.

अब एंड्राइड बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइस के लिए इस नए सॉफ्टवेयर को जारी कर रही है.

इसी कड़ी में सैमसंग कंपनी ने भी अपने 20 स्मार्टफोन के लिए Android 14 अपडेट को पेश किया है.

इस लिस्ट में सैमसंग प्रीमियम फोन जैसे सैमसंग Galaxy S23 सीरीज, सैमसंग Galaxy S22 सीरीज, सैमसंग Galaxy S21 सीरीज और Galaxy Z Fold 5 को अपडेट मिल रहा है.

इस लिस्ट में Galaxy A series phones, Galaxy S series, Samsung Z Fold को भी शामिल किया गया है.

आइये आपको पूरी लिस्ट नीचे दे रहे हैं जिसे आप आसानी से अपने डिवाइस को फाइंड कर सकते हैं.

Samsung Mobile Android 14 Update List

Samsung Galaxy S Seriesसैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीजसैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीजसैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीजसैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज
Samsung Note, Fold, and Flip Seriesसैमसंग गैलेक्सी Note 20 सीरीजसैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 4सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3
 सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 2सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3
 सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5Gसैमसंग गैलेक्सी Z Flip  
Samsung Galaxy A seriesसैमसंग गैलेक्सी A54सैमसंग गैलेक्सी A53सैमसंग गैलेक्सी A34सैमसंग गैलेक्सी A33
Samsung Galaxy M seriesसैमसंग गैलेक्सी M54सैमसंग गैलेक्सी M53सैमसंग गैलेक्सी M34सैमसंग गैलेक्सी M33

Android 14 का update कब तक मिलेगा

जानकारी के लिए बता दें की सैमसंग कंपनी ने Android 14 अपडेट लॉन्च डेट की जानकारी अब तक नहीं दी है, मगर ऐसा माना जा रहा है कि ये अपडेट 2024 में जारी किया जा सकता है. बता दें कि कंपनी ने इस अपडेट के साथ बहुत से बेहतरीन फीचर्स भी पेश किए जाएंगे.

Android 14 के फीचर्स

इन अपडेट में नया डिजाइन लैंग्वेज भी पेश किया है, जिसे Material You 3.0 कहा जाता है. इसके साथ ही आपको बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं. साथ ही नई बैटरी सेविंग फीचर्स और नए डेवलपर फीचर है.