Photo Me Background Remove Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको फोटो में बैकग्राउंड चेंज करने का सबसे आसान तरीका बताएँगे. जिसे आप अपने मोबाइल फोन से बस एक क्लिक पर ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं.

Photo Me Background Remove Kaise Kare

हम एक क्रिएटर हैं हर दिन हम कम से कम हजारों फोटो का बैकग्राउंड चेंज करके हैं और उसको अलग डिजाईन देकर अपने कंटेंट में इस्तेमाल करते हैं.

इसलिए हमें फोटो के बैकग्राउंड हटाने का अच्छा नोलेज है. इस पोस्ट में हमने आसान भाषा में स्टेप्स समझाया है ताकि आपको पूरा प्रोसेस समझ में आ सके.

तो चलिए न देर करते हुए जानते हैं की कैसे आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड अपने मन मुताबिक चेंज कर सकते हैं.

Adobe Cloud Express के द्वारा बैकग्राउंड रिमूव कैसे करें.

यदि आपको High Regulation में बैकग्राउंड remove इमेज चाहए तो background.bg या कोई अन्य ऑनलाइन टूल के चक्कर में मत पड़िए हम आपको एक बहुत बेहतरीन टूल बता रहे हैं. जिसमें आप जो भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करेंगे वो High Regulation में इमेज डाउनलोड हो वो भी फ्री में.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Play Store खोलें.

Photo Me Background Change Kaise Kare 2

उसके बाद सर्च करें Creative Cloud Express इस एप को इंस्टाल करें.

Photo Me Background Change Kaise Kare

अब इस एप को ओपन करें और गूगल अकाउंट में लॉग इन करें.

Photo Me Background Change Kaise Kare 4

इसके बाद आपके सामने एप का होम पेज खुल जायेगा. आपको राईट साइड में एक सर्किल दिखेगा उपर क्लिक करो.

Photo Me Background Change Kaise Kare 5

नीचे की साइड quick actions का बॉक्स खुल जायेगा, उसमें Remove background के ऑप्शन पर टेप करें.

Photo Me Background Change Kaise Kare 6

नया स्क्रीन खुल जायेगा जिसमें Add image बटन दिखेंगा उसपर क्लिक करें.

Photo Me Background Change Kaise Kare
Photo Me Background Change Kaise Kare 9
Photo Me Background Change Kaise Kare 10

अब आपके स्क्रीन पर आपका फोन गेल्लारी खुल जायेगा, जिस भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.

Photo Me Background Change Kaise Kare
Photo Me Background Change Kaise Kare

इसके बाद तुरंत ही फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा आप इस फोटो को नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड डिलीट कर सकते हैं. यदि आप फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. इसमें आप अपने मन पसंद कलर बैकग्राउंड लगा सकते हैं.