इस पोस्ट में हम आपको जिओ 5G कैसे एक्टिव करें अपने मोबाइल फोन इस पर पूरी जानकारी देंगे.
जैसा की आपको पता होगा की जिओ जब 4G लॉन्च किया था उस समय भी अनलिमिटेड 4g डेटा दे रहा था.
अब जब 5g लॉन्च हुआ तो आपको फिर से एक बार जिओ ने यूजर्स के लिए Free Unlimited 5g data दे रहा है.
यदि आपके फोन में अब तक 5g को चालू नहीं किया है तो आप इस पोस्ट में आसानी से एक्टिव कर सकते हैं.
Jio 5G Data Activate kaise kare
सबसे पहले अपने मोबाइल पर MyJio app को इनस्टॉल करके चालू करें.
अब आप अपना जिओ मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन कर लें.
जैसे ही आपके सक्रीन पर एप का होम पेज खुलेगा तो Jio TRUE 5G का congratulations का मैसेज आएगा.
अब आप इसके एक्टिव करने के लिए Get Started के बटन पर क्लिक करें.
अगर आपका लेटेस्ट सॉफ्टवेर वर्शन नहीं तो Update now या फिर पहले से अपडेट है तो I have updated पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर 5 नेटवर्क को ON करना होगा. आपको अपने मोबाइल के सिम सेटिंग में जाना है और network type पर क्लिक करें. अब आपको 5G को सेलेक्ट कर लें.
अब आपके स्क्रीन पर मैसेज दिखाई देगा की 5G मोबाइल में एक्टिवेट हो गया है.
आपको अपने My account पर 5G के सामने Unlimited लिखा हुआ दिखेगा.
इस तरह से आपके एंड्राइड फोन में Jio 5G फ्री अनलिमिटेड डेटा एक्टिव हो जायेगा. लेकिन इसके लिए आपका फोन 5g होना चाहिए और आप जिस स्थान पर मोबाइल फोन यूज़ कर रहे हैं वहां पर 5G नेटवर्क होना आवश्यक है.