साथियों ये पोस्ट सभी भारतीय लोगों के लिए बिलकुल खास होने वाला है। आप सब जाने हैं की हर साल की भांति इस साल भी 15 अगस्त को आजादी दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा. हर कोई इस दिन के लिए अपने सोशल मिडिया प्रोफाइल्स पर स्वतंत्रता दिवस फोटो एडिटिंग करके लगते हैं. लोग इस पर अपने लिए एक फोटो बनाते हैं।
स्वतंत्रता दिवस फोटो एडिटिंग प्रॉम्प्ट्स – Independence Day Photo Editing Prompts 2024
आज के समय में फोटो एडिटिंग काफी बदल चूका है. AI के आने से आपके काम चुटकियों में हो जाते हैं बस आपको एक सही प्रांप्ट लिखना होता है. इस पोस्ट में हम आपको Independence Day Photo Editing के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
New AI Editing प्रॉम्प्ट्स
तो चलिए आपको स्वतंत्रता दिवस फोटो बनाने के लिए विभिन्न तरह की AI Prompt देते हैं जिसे आप आसानी से इसको किसी भी AI Image Ganerator टूल में जाकर बनवा सकते हैं.
Ai Independence Day Images Prompts
Prompt: “Create an Independence Day-themed artwork featuring A real 20 years old boy, Wearing an Orange T-shirt blue jeans, and sneakers the name “Amitesh” is written on his T-shirt holding the Indian national flag in front of the Red Fort, with clear skies, birds flying, and the Clear text ‘Independence Day’ in the background.”
Prompt: “Create an image of a 20-year-old real girl joyfully celebrating Independence Day. She should be dressed in traditional Indian attire in saffron, white, and green, with a badge featuring the Ashoka Chakra with the name “Yashoda” written on her attire. The background should show a crowd waving Indian flags under a clear sky, with the text ‘HAPPY INDEPENDENCE DAY’ at the top.”
Prompt: “Generate an image of a 24-year-old boy named Amitesh saluting while wearing a tricolor shirt with ‘AMITESH’ and the number ’15’ printed on it. The background should feature a waving Indian national flag and falling confetti in saffron, white, and green colors to evoke a patriotic celebration.”
स्वतंत्रता दिवस AI इमेज बनाने का तरीका How to Create Ai Independence Day Images
अगर आप ऊपर दिखाए गए किसी भी इमेज को बनाना चाहते हैं तो जिस भी तरह का इमेज बनाना चाहते हैं उसके ठीक नीचे Prompt दिया गया है उसको कॉपी करके आपना नाम डालकर तैयार कर लें और नीचे बताये गए तरीके का पालन करें.
सबसे पहले ऊपर दिए गए प्रॉम्प्ट में से किसी भी प्रॉम्प्ट को कॉपी करें.
इसके बाद नीचे दिए गए बटन (बिंग इमेज क्रिएटर) पर क्लिक करें.
आप बिंग AI क्रिएटर पर रीडायरेक्ट हो जाएँगे.
बिंग इमेज क्रिएटर पर साइन अप या साइन इन करें.
उस प्रॉम्प्ट को प्रॉम्प्ट बॉक्स में पेस्ट करें.
“Create” बटन पर क्लिक करें.
अब इमेज को “Download” करें.
इस तरह से आप बहुत आसान तरीके से अपना खुद का स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त 2024 का अपना फोटो तैयार कर सकते हैं. और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं अपने नाम का इमेज.