यदि आप फोटो या पोस्टर बनाने के लिए कैनवा ऑनलाइन वेबसाइट या एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कभी-कभी अपने पोस्टर में हिंदी फॉन्ट में लिखना होता है.

आपसे हिंदी फॉण्ट में नहीं लिखा जा रहा है, नो प्रॉब्लम हम इस पोस्ट में आपको कैनवा में हिंदी फॉण्ट में कैसे लिखते हैं इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे रहे हैं.
How to Write Hindi in Canva
सबसे पहले आप Canva app को अपने मोबाइल में खोलें.
अब आप अपने ईमेल आईडी से इस एप में लॉग इन कर लें.
आपके स्क्रीन पर कैनवा का होम पेज खुल जायेगा, आपको नीचे Plus के आइकॉन पर क्लिक करना है. या ऊपर सर्च बार में जो भी फोटो बनाना है उस साइज़ को टाइप करें जैसे हमने यहाँ पर Youtube Thumbnail लिखकर सर्च किया.
सामने Youtube Thumbnail का साइज़ आ जायेगा उसपर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर बहुत सारे बने बनाये टेम्प्लेट आयेंगे उसमें से कोई भी पसंद हो तो सेलेक्ट कर लें या ब्लेंक टेम्पलेट ले.
हमने यहाँ पर आपको दिखने के लिए ब्लांक टेम्पलेट लिया हैं. जिसका साइज़ है 1280 x 720.
आपके blank टेम्पलेट के ठीक नीचे दायीं और Plus बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
जैसे ही आप plus बटन को क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप पेज खुलेगा जिसके नीचे Text का ऑप्शन “T” दिखेगा. उसपर क्लिक करें.
अब आप हिंदी में text लिखें के लिए ऊपर दिखाए जा रहे Default text styles में से कोई एक ले. जैसे हमें यहाँ पर Add a heading वाला स्टाइल लिया है.
जैसे ही ये टेक्स्ट स्टाइल आप लेते हैं आपके टेम्पलेट पर सेलेट होकर आ जाता है और नीचे आपके मोबाइल का Keyboard खुल जाता है.
अब आप उस कीबोर्ड से हिंदी में लिखना चाहते हैं तो नीचे एक गोल आकर का आइकॉन दिखेगा, उसपर दो या तीन पर क्लिक करें सामने स्पेस बार में Hindi लिख के आ जायेगा. यानि अब आप यहाँ जो भी टाइप करेंगे वो हिंदी में लिखकर आ जायेगा.
इस तरह से अप बहुत ही आसानी से कैनवा पर हिन्दी फॉण्ट में लिख सकते हैं. यदि आपके मोबाइल पर Hinglish to Hindi typing नहीं हो रहा है तो आप कमेंट में जरुर बताएं. हम आपकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे.