यदि आपको किसी भी फोटो का या अपने फोटो को राउंड या circle फोटो बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
How to a Make Round Image
सर्किल इमेज या राउंड फोटो किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगाने के लिए आप्शन दिया जाता है. वहां पर राउंड इमेज के अलावा कोई और साइज़ का IMG लगने का ऑप्शन नहीं रहता है.
इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए लायें हैं इसको बनाने का आसान तरीके राउंड फोटो आप सिर्फ 1 मिनट में बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस क्या है.
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टूल में जाना है.
उसके बाद आपको वहां पर Upload from PC or Mobile या My Files या फिर Drag files here करके अपने फोटो को उपलोड करना है.
आपके मोबाइल या pc से जिस भी फोटो को राउंड सेफ में करना चाहते हैं उसको अपलोड कर लें आपके सामने फोटो राउंड सेफ में आ जायेगा. आपको zoom बटन को आगे पीछे करके अडजस्ट कर लेना है.
सही तरीके से अडजस्ट हो जाने के बाद आपको round बटन पर क्लिक कर देना है.
कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपका राउंड फोटो डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जायेगा. उसके लिए आपको download बटन पर क्लिक करना है. वहां पर दो ऑप्शन आयेंगे Save to device या Save to drive आप सेव टू डिवाइस पर क्लिक करें आपके फोटो सेव हो जायेगा.