Ai Photo Generator | Ai photo Editing | Ai Photo Kaise Banaye Free | how to make ai photo free
आज के समय में Ai यानि artificial intelligence का बहुत ही ज्यादा चर्चा चल रहा है. इसकी मदद से लोग ऑफिस का काम, राइटिंग, फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग और भी ढेर सारे काम चुटकियों में कर रहे हैं.
Contents
जब की इन कामों को मेनुअली करने के लिए एक से दो दिन लगते थे. और सारे काम इतने अच्छे ढंग से कर देता है की यकीन करना मुश्किल हो जाता है.
इस पोस्ट में हम आपको Ai की दुनिया में ले जायेंगे और Ai Photo Generate करना सिखायेंगे.
इन Ai creator टूल्स में आप अपना फोटो बना सकते हैं इसके अलावा आप कोई भी चीज का इमेज तैयार कर सकते हैं.
ये Text to Image कांसेप्ट पर काम करता है यानि की आप Ai Image Generator टूल में जाकर जो भी चीज आप बनाना चाहते हैं उसको टेक्स्ट में टाइप करके लिखेंगे और सबमिट कर देंगे.
उसके बाद Ai Image creator टूल इसको पढ़ कर ठीक वैसा ही चीज बनाकर कुछ ही सेकेण्ड में आपको दे देगा.
आप इस फोटो को डाउनलोड करके रख सकते हैं और आपको बता दें की ये full hd Ai Image बना देता हैं.
लेकिन यहाँ पर सारा खेल उस टेक्स्ट का हैं जिसमें ai की भाषा में Prompt कहते हैं. इस prompt को आप जितना साफ तरीके से ai को समझा के लिखेंगे उतना ही आपका फोटो बेस्ट क्वालिटी में बना कर देगा.
आइये आप आपको बताते हैं की Ai की मदद से आपना खुद का फोटो और किसी भी वस्तु का फोटो कैसे बनायेंगे.
Ai Se Photo Kaise Banaye
किसी भी ai generate फोटो कहाँ से डाउनलोड करेंगे या खुद का ai generate फोटो कैसे बनायेंगे आइये देखते हैं.
सबसे पहले आप अपना मोबाइल में ब्राउज़र को खोलें.
इसके बाद ब्राउज़र के सर्च बार में Lexica.art टाइप करें और सर्च बटन को क्लिक करें.
सबसे ऊपर में Lexica.art की वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लीक करके खोलें.
अब आपके मोबाइल के स्क्रीन पर Lexica वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा.
नोट: आपको बता दें की इसमें आप दो तरह से फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं पहला की आप इसके सर्च बार में कोई चीज का फोटो सर्च करें आपको तुरत ही उसे रिलेटेड बहुत सारे फोटो देखने को मिलेंगे आप उनको डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा इस्तेमाल ये हैं की आप खुद का फोटो बना सकते हैं prompt देकर.
जैसे आपको ai जनरेटेड Monk का फोटो चाहिय तो आप सर्च बार में Monk टाइप करके सर्च कर दें.
आपके सामने बहुत सारे Monk के Ai जनरेटेड इमेज आ जायेंगे आप उनको डाउनलोड कर सकते हैं.
उन फोटो में आपको जो भी फोटो अच्छी लग रही है उसको क्लिक करें, नीचे डाउनलोड का बटन मिल जायेगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
अपना खुद का फोटो Ai में कैसे बनायें
अब आपको बताते हैं की खुद का फोटो इस ai टूल में कैसे बना सकते हैं काफी आसान है चलिए जा लेते हैं.
सबसे पहले आप Lexica टूल को ऊपर की ओर स्क्रोल करें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Search और Generate.
आप Generate बटन पर क्लिक कर दें.
आपके स्क्रीन पर नया पेज open होगा उसमें आपको Get started बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको इसमें एक अकाउंट बनाना है आप Continue with google बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपको अपना google अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है. आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा.
नोट: ध्यान दें अपने जिस भी फोटो को ai इमेज बनाना है वो फोटो बिलकुल सीधी होनी चाहिए यानि आपका चेहरा सीधा होना चाहिए.
अब आपको सबसे ऊपर में Upload Image का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
आपका गैलरी खुल जायेगा वहां से अपना फोटो सेलेक्ट कर लें, आपका फोट टूल में आ जायेगा.
अब नीचे आपको अपने फोटो को कैसा बनाना चाहते हैं वो Prompt टाइप करें.
उसके बाद पेज को नीचे स्क्रोल करें आपको Generate का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
कुछ मिनट के बाद आपका ai जनरेटेड फोटो नीचे बनाकर तैयार हो जायेगा. इसमें काफी सारे फोटो अलग अलग पोज में बनाकर देगा आपको जो भी अच्छा लगे उसको क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
AI Image Prompt Idea
“Skinny muscular Indian queen wearing traditional saree art by greg rutkowski and alphonse mucha”
“An indian girl from himachal wearing a traditional saree with tiny bindu on her forehead, standing on top of himalayan mountains close up”
“Close up portrait of a monk clicking pictures with a camera, disney, pixar”